गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा के प्रयास से वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर की सूरत गत 10 दिनों में आश्चर्यजनक बदल गया है।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर शहर के रामाशीष चौक, स्टेशन रोड, हॉस्पिटल रोड, गुदरी बाजार और कचहरी रोड में लगनेवाला जाम से रहिवासियों तथा राहगीरों को पहली बार मुक्ति मिली है।
हाजीपुर नगर क्षेत्र में 10 फरवरी से लागू होगी वन-वे एवं टू-वे की व्यवस्था
पिछले दिनों वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर की सौन्दर्यीकरण, जल जमाव से मुक्ति, एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करते हुए जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर एवं कार्यापालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर को शहर में यातायात व्यवस्था सुगम रहे इसके लिए वन-वे एवं टू-वे का पूरा रोड मैप बनाने तथा इसका अनुपालन 10 फरवरी से कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी जानकारी आमजनों को देने के लिए होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है। नगर के सड़को पर फल सब्जी वालो का जो ठेला लगता था उन ठेला वालो के लिए महिला कॉलेज के सामने रेलवे की खाली जमीन में बेडिंग जोन बनाया गया है। दूसरा बेडिंग जोन रामाशीष चौक के निकट बनाया गया है। इन दोनो बेडिंग जोन में सभी फल सब्जी बिक्री करने वालो को जगह दी गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत में जो अतिक्रमण हटाया गया उस पर कड़ायी से नजर रखी जाय तथा जहाँ जरूरी हो, सड़क के किनारे ग्रील लगा दिया जाय।
इसे लेकर नगर परिषद के सिटी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण कैसे हो, इसकी योजना तैयार करने का निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया।
जिलाधिकारी के हजीपुर शहर के सौंदर्यीकरण का असर शहर में मुख्य मार्गो पर तो दिख रहा है। लेकिन अंदर के सड़को और नालो की महीनों से सफाई नही की गयी है।नगर परिषद के वार्ड नम्बर 23 और 27 स्थित बागदुल्हन रोड जो स्टेशन से नगर परिषद कार्यालय तक जाती है के नालो और कच्छरो कि महीनों से सफाई नही हुई है।
जिस वजह से नाले का गंदा पानी और कचड़ा सड़को पर फैला हुआ है। जिससे आने जाने वाले नगरवासियों को कठिनाई का सामना करना पर रहा है।
221 total views, 2 views today