प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। यह सर्वविदित है। इधर अधिसूचना जारी होते ही सभी सतर्क हो चूके हैं।
बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के विभिन्न वार्डो में बीते दिन पंचायत के 15वें वित्त आयोग के मद में छह विकास योजनाओं की नीव रखी गई थी। चुनावी अधिसूचना जारी होने के पूर्व योजनाओं को शीघ्रता से पूरी करने की कवायद जारी है।
जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को इन कार्य स्थलों पर देखा गया कि सड़क जोरिया में स्नानघाट को घेरने को चाहर दिवारी निर्माण में पिलर का रड, ईंट आदि घटिया इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावे जिन स्थलों पर फायवार ब्लॉक, पीसीसी, ढक्कन युक्त नाली आदि का निर्माण कार्य करना है, वहां भी तथाकथित लापरवाह नीति अपनाई जा रही है।
240 total views, 1 views today