धार्मिक अनुष्ठान है हर संभव सहयोग करूँगा-हर्षद दातार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण में हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन 30 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक आयोजित होना है। महायज्ञ की सफलता के लिए यज्ञ समिति सदस्यगण सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक के कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर यज्ञ की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की।
उक्त जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के अजय कुमार सिंह ने 24 नवंबर को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त यज्ञ का आयोजन क्षेत्र में लंबे अंतराल के बाद होना सुनिश्चित हुआ है। क्षेत्र में यज्ञ को लेकर उत्साह और हर्ष का माहौल है।
ऐसे अनुष्ठान से क्षेत्र की शुद्धि और कल्याणकारी कार्य का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि जीएम से भेंट में समिति के लोगों को महाप्रबंधक हर्षद दात्तार ने कहा कि जरूरी और आवश्यक कार्य प्रबंधन के सहयोग से वे पूरा करेंगे। साथ ही अपने निजी सहयोग से भी कार्यक्रम की सफलता की कामना करूँगा।
बहुत जल्द ही कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर उसके रख-रखाव और आवश्यक कार्य करने का हर संभव प्रयास रहेगा। जीएम ने कहा कि ऐसे आयोजनो से श्रमिक और ग्रामीणों का वेलफेयर भी जुड़ा है। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य से समाज को एक प्रेरणा मिलती है और अच्छी प्रेरणा उन्नत समाज के लिए लाभप्रद होता है।
सिंह ने बताया कि यह यज्ञ 2021 में ही होना तय हुआ था, लेकिन कोरोना काल के कारण संभव नहीं हो सका। उक्त बात की जानकारी महाप्रबंधक को होने पर उन्होंने इस अवसर का अपने लिए होना सौभाग्य की बात कहा। उन्होंने कहा कि महायज्ञ में यज्ञ कराने के लिए बनारस के आचार्य भाग लेंगे। महाप्रबंधक ने महायज्ञ समिति की होने वाली अगली बैठक में स्वयं शरीक होने का यज्ञ समिति को भरोसा दिया।
इस अवसर पर महायज्ञ समिति के दशरथ महतो, अजय कुमार सिंह, प्रोफेसर श्यामनंदन मंडल, मथुरा सिंह यादव, सीएस प्रसाद, तपेश्वर चौहान, सूर्यकांत त्रिपाठी, देवेंद्र यादव, रंजय कुमार सिंह, प्रदीप यादव, कमलकांत सिंह, अमनदीप सिंह, संतोष सिन्हा, रंजीत सिंह, आदि।
देवाशीष आस, बिरजा लाल, हेमंत कुमार, विजय यादव, एन के त्रिपाठी, बिंदु चंद हेंब्रम, अमन आकाश, कुंवर प्रताप सिंह, विजय नायक, विंदेश्वरी नोनिया, पंच राम, बसंत साव, वार्ड सदस्य आशा देवी, श्रीमती देवी, झुपड़ी देवी सहित अन्य शामिल थे।
204 total views, 1 views today