काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासियों ने ग्रहण किया प्रसाद
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दूसरे दिन 31 अगस्त को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति पिपराटोला (पांडे चौक) के सौजन्य से खीर महाप्रसाद का सामूहिक रूप से वितरण किया गया।
इसमें आचार्य रामपद चटर्जी, राजेश चटर्जी पूरी तरह सक्रिय रहे, जबकि पूरे पिपराटोला के युवकों ने आयोजन में काफी उत्साह दिखाते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर 31 अगस्त की देर शाम को श्रीनन्द बाबा एवं बाल कृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। अन्य समाचार के अनुसार स्थानीय राजाटांड बस्ती में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की बाल प्रतिमा का भी विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया। मौके पर स्थानीय रहिवासी युवकों ने काफी उत्साह के साथ नाच थिरक रहे थे।
282 total views, 1 views today