पुलिस की बाइक रैली को कलेक्टर ने दिखाया हरी झंडी

जागरूकता अभियान में 50 बाइक करेगी 100 कि.मी भ्रमण

हेमंत मिश्रा/सिलवासा। पुलिस विभाग द्वारा “हर घर तिरंगा महोत्सव” के तहत राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) के महत्व को बताने के लिए बाइक रैली निकली गई। इस रैली में 50 से अधिक मोटर साइकिलों को शामिल किया गया, जिसे मुख्य अतिथि दानह समाहर्ता भानु प्रभा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली 100 किलोमीटर से अधिक पूरे शहर सिलवासा, सैली, नरोली, मसैट, राखोली, खडोली और खानवेल होते हुए पुलिस मुख्यालय पहुंचेगी।

मिली जानकारी के अनुसार दादरा और नगर हवेली में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह और 69वें मुक्ति दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसके तहत दादरा नगर हवेली और दमन और दीव के पुलिस विभाग (Police Department) ने “हर घर तिरंगा महोत्सव” और राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग के बारे में नागरिकों को जागरूक करने के लिए बाइक रैली (Bike Rally) का आयोजन किया।

इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि दानह समाहर्ता भानु प्रभा द्वारा बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस विभाग की ओर से बाइक रैली के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एसपी, डीएनएच आर.पी.मीणा, आईपीएस, एसपी (मुख्यालय), डीएनएच एवं डीडी पीयूष फुलजेले, आईपीएस, एसडीपीओ, आदि।

सिलवासा सिद्धार्थ जैन और प्रशासन आरडीसी (Administration RDC), सिलवासा चार्मी पारेख, आरडीसी खानवेल डॉ. सुनब सिंह, सीईओ डी पी डॉ. अपूर्व शर्मा, सीओ एसएमसी मनोज पांडे ने पुलिस स्टाफ के साथ भाग लिया। इस अवसर पर तोकरखाड़ा, सैली और नरोली स्कूल के छात्र भी शामिल हुए।

 170 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *