एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद (CCL CMD PM Prasad) की धर्मपत्नी विमला प्रसाद ने 10 नवंबर को छठ महापर्व पर ढोरी महाप्रबंधक की धर्मपत्नी अर्चना अग्रवाल के साथ बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली घुटियाटाड छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दी। इसके बाद बेरमो कोयलांचल क्षेत्र शांति और खुशहाली के लिए गुब्बारे भी उड़ाए।
इस अवसर पर विमला प्रसाद ने कहा कि सीसीएल बेरमो कोयलांचल क्षेत्र वासियों के लिए खुशहाली और विकास की नए युग की शुरुआत होगा। सीसीएल विकास के पथ पर रोशनी फैलाएगा। छठ महापर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति आस्था, उत्साह एवं आनंद का प्रतीक है।
मौके पर बीएंडके जीएम एमके राव की धर्मपत्नी चंद्रकला राव, कथारा जीएम एम के पंजाबी की धर्मपत्नी नीलम पंजाबी के अलावा अर्चना श्रीवास्तव, सीमा सिंह, सोमा मोहराना, सरिता गैवाल, नीना दीक्षित, ऋतु साहू, संध्या वर्मा, संचिता पाणिग्रही, संगीता गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
517 total views, 1 views today