गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला प्रशासन और राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा बीते 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार जिला समाहरणालय परिसर हाजीपुर में महिला एवं बाल विकास निगम वैशाली तथा जिला प्रशासन वैशाली के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उपस्थित स्वच्छता कर्मियों को जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा दिलाये गये शपथ में कहा गया कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा और न किसी को करने दूंगा।
इस अवसर पर कई राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी हाजीपुर
शहर में स्वच्छता अभियान चलाया। हाजीपुर शहर में चलाए गए स्वच्छता अभियान का सोशल मीडिया पर फोटो देख कर लगा की कल पूरा हाजीपुर शहर साफ हो गया होगा। लेकिन, यह मात्र कोर कल्पना साबित हुआ।
कचहरी रोड और हाजीपुर शहर के दूसरे रोड में 3 अक्टूबर को भ्रमण के दौरान हर जगह कूरे का अंबार मिला। जिसे देखने के बाद लगा कि कल के रोज प्रशासन और राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के नाम पर झाड़ू के साथ फोटो खिंचवाकर महज रस्म अदायगी की है। धन्य है वैशाली जिला प्रशासन और धन्य है राजनीतिक दलों के नेतागण।
294 total views, 2 views today