वाराणसी के प्रत्याशी अजय राय की जीत होगी पक्की – अर्जुन सिंह
प्रहरी संवाददाता/वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी का सबसे मजबूत किला माना जाने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर इस बार का मुकाबला दिलचप्स हो गया है। इसी सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय पूरी ताकत के साथ जनता के बीच प्रचार प्रसार करते दिखाई दे रहे हैं, राय की शालीनता उन्हें जन जन में लोकप्रिय बना रहा है।
चूंकि उनके साथ समाजवादी पार्टी के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डोर टू डोर प्रचार में जुटे हैं। इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि पार्टी ने मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ उत्तर भारतीय नेता अर्जुन सिंह को अजय राय को जितने की जिम्मेदारी दी है।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के नामांकन के बाद से ही अर्जुन सिंह वाराणसी में डटे हैं। वह लगातार गांव गांव घर-घर जाकर लोगों से अजय राज के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उनके साथ उनकी पूरी टीम पूरे लोकसभा में सक्रिय है। अर्जुन सिंह के अनुसार इस बार वाराणसी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय की विजय सुनिश्चित है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। दलित, पिछड़ा, किसान, नौजवान सभी परेशान हैं। ऐसे में लोग मोदी सरकार से मुक्ति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ झूठ फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। वाराणसी की जनता सच्चाई का साथ देगी और प्रधानमंत्री मोदी को बुरी तरह से हराकर यहां से विदा करेंगी।
Tegs: #The-clan-of-india-alliance-is-busy-in-defeating-modi
155 total views, 1 views today