शादी से इंकार करने पर मालिक के पुत्र पर हुआ प्राथमिकी दर्ज
मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विभूतिपुर प्रखंड के एक गांव में नौकरानी के साथ मालिक के बेटे द्वारा अवैध संबंध स्थापित करने तथा एक बच्चे को जन्म देने का मामला प्रकाश आया है। जिसमें जानकारी के बाद बिहार जनवादी महिला समिति के राज्य अध्यक्षा कॉ नीलम देवी, विभूतिपुर जनवादी महिला अध्यक्षा शांति देवी, अंचल मंत्री सुलेखा कुमारी, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य कॉ महेश कुमार, दलसिंहसराय सीपीएम अंचल मंत्री विधान चंद्र यादव आदि पीड़िता से मिलकर जानकारी हासिल की।
पीड़िता ने उपस्थित गणमान्यों को बताया कि मालिक के घर में खाना बनाने का काम करती था। उसका बेटा शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने लगा। जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी अपने माता पिता को दी। इसके बाद पंचायत हुई। पंचायती में लड़का भाग गया, तब उसके पिता ने पंचों के बीच बांड बनाया कि हम लोगों में इस हालात में शादी नहीं होता है। शादी करवाने के लिए जब उसके पास लोग गए तब उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जिसकी प्राथमिकी दर्ज हो गई है।
पीड़िता की आपबीती पर गणमानयों ने आश्वासन दिया कि तुम्हारा हक का लड़ाई सड़क से लेकर कोर्ट तक हम लड़ेंगे। जब तक तुम्हारा अधिकार नहीं मिल जाएगा तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगीं। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
884 total views, 1 views today