प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने अपनी टीम के कई सदस्यों के साथ 28 जुलाई को पंचायत के कई विद्यालयों का दौरा किया। दौरे के क्रम में मुखिया ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत हुए।
जानकारी के अनुसार मुखिया कपरदार ने अंगवाली स्थित विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर वहां की वर्तमान पढ़ाई की स्थिति, स्वच्छता, मध्यान भोजन, परीक्षा एवं उतर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन किस तरह हो रही है की जानकारी लिया। यहां अध्ययनरत कई छात्र, छात्राओं से कुछ आवश्यक प्रश्न भी किए, जिसे विद्यार्थियों ने तुरंत व सटीक जवाब दिया।
दौरे के क्रम में मुखिया विद्यालय परिसर में सरकार की ओर से लगने जा रहे तड़ितचालक यंत्र के स्थलों को भी देखा। इस अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, शिक्षक एलडी मुंडा, शिव चरण, तारकेश्वर, यमुना, रितेश, आदि।
उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ, शिल्पा मिश्रा, बसंती, चिंता, रेखा, उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक नगीना हरिजन, पवन मिश्रा आदि उपस्थित थे। जबकि मुखिया की टीम में पंसस बोबी देवी, शिवकुमार चटर्जी, भोला राज, अमित मिश्रा आदि शामिल थे।
223 total views, 1 views today