एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में बालूमाथ के मुखिया नरेश लोहरा ने बीते दिनों झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लातेहार दौरे के क्रम में उनसे भेंट की। मुखिया ने मुख्यमंत्री को यहां आवेदन सौंपा।
सीएम को सौंपे गये आवेदन में सीसीएल विस्थापित भू- रैयतों को नौकरी और मुआवजे की मांग की गयी हैं। साथ हीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ मे महिला चकित्सक बहाल करने, उच्च शिक्षा व्यवस्था के लिए जिले के बालूमाथ मे डिग्री कॉलेज बनाने, बालूमाथ को अनुमंडल बनाने की मांग की गयी है।
स्थानीय मुखिया नरेश लोहरा ने जन हित को देखते हुए उक्त मांग को पूरा करने की बात सीएम सोरेन से कही। साथ ही कहा कि बालूमाथ के जनता की मांग को पूरा किया जाये ताकि यहां के आम जनता को लाभ मिल सके। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने मुखिया को मांगो पर विचार कर पुरा करने का आश्वासन दिया है।
121 total views, 1 views today