प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के पांच जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों की कथित मनमानीपूर्ण रवैए की शिकायत संबंधी जानकारी पंचायत के लाभुकों से मिलने के बाद 18 जुलाई को मुखिया ने पीडीएस दुकानदारों की खिचाई कर दी।
लाभुकों की शिकायतों के बाद स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार के नेतृत्व में पंचायत सचिवालय में एक आपात बैठक आयोजित की गई। यहां उपस्थित सभी पांच पीडीएस दुकानदारों, आदर्श बकरी पालन स्वयं सहायता समूह, गरीब नवाज स्वयं सहायता समूह, लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह, मो. अख्तर अंसारी व कर्मदेव राम को बैठक में बुलाया गया।
उन सब को दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार बिल्कुल अनुचित है। यह दंडनीय अपराध भी है। सभी डीलर अपने आवंटन के अनुरूप शत् प्रतिशत लाभुको को खाधान्न वितरण करें तथा महीने के अंतिम तिथि तक खाधान्न उठाव के लिए आने वाले लाभुको को खाद्यान उपलब्ध करायें।
उन्होंने कहा कि खाद्यान की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में डीलरों के विरुद्ध ऐसी शिकायत आने पर विभागीय वरीय अधिकारियों से शिकायत व जांच कराते हुए उनकी अनुज्ञप्ति भी रद्द हो सकती है।
बैठक में मुखिया के अलावा पंचायत समिति सदस्य बोवी देवी, वार्ड सदस्य प्रसादी कपरदार, विवेक मिश्रा, भोला राज, शिव कुमार चटर्जी, ग्रामीण मोती कपरदार, ललन सोनी, अमित कुमार मिश्रा, मो. यासीन, सुबोध मिश्रा, राकी कुमार, छत्रधारी कुमार, विक्रम मिश्रा, कर्मदेव राम, मो. अख्तर अंसारी, फुलमनी देवी, फुल कुमारी देवी, कुंती देवी, यमुना देवी, रीता देवी, करूणा देवी, हलीमन बीवी, सफ़ीना खातुन, ओलीमन बीवी आदि उपस्थित थे।
220 total views, 1 views today