वन नेशन वन टैरिफ लागू करे केंद्र सरकार-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार में बिजली दर महंगा किये जाने को लेकर चौतरफा संघर्ष से उभरती स्वर के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने की घोषणा का भाकपा माले ने स्वागत किया है। माले ने दिल्ली की तर्ज पर प्रति परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क देने की मांग की है।
इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने एक अप्रैल को कहा कि बिजली महंगी किये जाने के खिलाफ भाकपा माले, ऐपवा, खेग्रामस समेत कई संगठनों द्वारा समस्तीपुर- पटना समेत पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जा रहा था।
सरकार के निर्णय से राज्य में विरोध के स्वर उभर रहे थे। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिजली की बढ़ाई गई दर को वापस लेने एवं उसका भरपाई सब्सिडी देकर करने की घोषणा का वे स्वागत करते है।
माले नेता ने बिहार में अन्य राज्यों के तर्ज पर केंद्र सरकार द्वारा महंगा बिजली देने पर केंद्र सरकार द्वारा बिहार के साथ सौतेलापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। माले नेता ने बताया कि गुजरात को 3.74, महाराष्ट्र को 4.32, राजस्थान को 4.46, मध्यप्रदेश को 3.49 रूपये प्रति यूनिट बिजली केंद्र सरकार दे रही है, तो बिहार को 5.82 रुपये प्रति यूनिट बिजली क्यों आपूर्ति किया जा रहा है?
यह बिहार के साथ सौतेलापूर्ण व्यवहार है। माले नेता ने केंद्र सरकार से वन नेशन वन टैरिफ लागू करने की मांग की, ताकि सभी राज्यों को समान दर पर बिजली मिल सके।
107 total views, 1 views today