सीएम बोकारो के झोपड़ो गांव में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में परिवार संग हुए शामिल
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास प्रखंड के चैनपुर पंचायत अंतर्गत झोपड़ो ग्राम में चचेरी बहन आशा सोरने के रिसेप्शन पार्टी में परिवार संग शामिल हुए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन अपने परिवार के सदस्यों के साथ वर-वधू दोनों को आर्शिवाद दिया। उन्हें सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर झोपड़ो फुटबाल मैदान स्थित अस्थायी हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व प्रभारी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
उल्लेखनीय हो कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चास प्रखंड के चैनपुर पंचायत अंतर्गत झोपड़ो गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बोकारो पहुंचे।
मौके पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय रहिवासियों से भी कुछ समय के लिए मिले। मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
275 total views, 2 views today