प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में सीएससी ऑथोरिटी द्वारा आदेश प्राप्त आधार सेंटर का उद्घघाटन 22 दिसंबर को स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार एवं पंसस बोबी देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
बता दें कि, पेटरवार प्रखंड के 23 पंचायत का यह छठा आधार सेंटर का शुभारंभ हुआ है। केंद्र का संचालक अंकित जयसवाल ने बताया कि यहां ग्रामीणों की सेवा आज से प्रारंभ हो चुकी है।
मौके पर रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, झामुमो पेटरवार प्रखंड सचिव ललन सोनी, वार्ड सदस्य विवेक मिश्रा, शिवकुमार चटर्जी, प्रकाश मिश्रा, अभय मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरव मिश्रा, मनीष जयसवाल, अनीश जयसवाल, सुभाष नायक, सोनू यादव आदि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
323 total views, 1 views today