बैठक में महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन की बनी रणनीति
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में सीसीएल प्रभावित चलकरी उत्तरी पंचायत के मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर ने पानी, बिजली समस्या समाधान को लेकर 16 जुलाई को स्थानीय पंचायत सचिवालय में बैठक किया। बैठक में स्थानीय ग्रामीणों एवं विभिन्न घटक के प्रतिनिधि शामिल थे।
आयोजित बैठक में सीसीएल क्षेत्रीय प्रबंधन बीएंडके क्षेत्र को आंदोलनात्मक कार्रवाई के तहत घेरे जाने पर बल दिया गया। बता दें कि, दो दिन पूर्व मुखिया द्वारा ग्राम की महिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गयाथा। आज की बैठक की अध्यक्षता भरत प्रसाद मंडल जबकि संचालन पंसस इंद्रजीत मंडल ने किया।
मालूम हो कि, उक्त प्रभावित पंचायत की ओर से पत्र-पंजिका के माध्यम से बीएंडके एरिया के महाप्रबंधक को मांगो की सूची बीते 24 जून को ही दी जा चुकी है। इसकी प्रति सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी), राज्य के मुख्यमंत्री, डीसी बोकारो, एसडीओ बेरमो, बेरमो विधायक सहित संबंधित विभाग को भी प्रेषित की गयी है। आवेदन को कथित मांगो पर अमल किए जाने के लिए प्रबंधन को पंद्रह दिन की अवधि दी गई थी, जो बीते दस जुलाई को ही समाप्त हो गया है।
बैठक में मंचासीन मुखिया ठाकुर सहित उप मुखिया संजय मंडल, पूर्व मुखिया पंचानन मंडल, अशोक मंडल, निमाय मंडल, उमेश नायक, अब्दुल कयूम, विस्थापित नेता काशीनाथ केवट सहित मथुरा प्रसाद ठाकुर, सुरेश शर्मा, भूषण केवट, फुलेंद्र रविदास, मो. ताहिर, अमन गिरी, रामदेव केवट आदि अनेक रहिवासियों ने इस मुद्दे पर अपना वक्तव्य दिए, जिसमे बिजली, पानी पूरे पंचायत में आपूर्ति बहाल के लिए सीसीएल प्रबंधन से आरपार की लड़ाई लड़ने पर बल दिया गया। अंत में सभी के विचारों को एकमत देख मुखिया एवं पंसस आंदोलन की रणनीति तैयार करने में जुट गए।
300 total views, 1 views today