विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। समस्या निराकरण को लेकर चतरोचट्टी के मुखिया ने गोमियां के अंचलाधिकारी को पत्र सौंपा। मुखिया ने अंचलाधिकारी से हस्तक्षेप कर समस्या निराकरण करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र चतरो चट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो एवं समाजसेवी कालेश्वर रविदास ने गोमियां के अंचलाधिकारी को पंचायत की समस्याओं से अवगत कराते हुए 6 नवंबर को पत्र सौंपा।
पत्र के माध्यम से मुखिया ने सीओ का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि चतरोचट्टी मुख्य बाजार में सड़क निर्माण के बाद नाली के पानी निकासी के लिए गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा रोक लगा दी गई थी। उस समय तत्कालीन अंचलाधिकारी के द्वारा नाली निकासी का कार्य पूर्ण किया गया था।
बीते दुर्गा पूजा से उक्त व्यक्ति द्वारा नाली को पुनः बंद कर दिया गया है, जिससे रहिवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पंचायत में पुराने हो चुके आंगनबाड़ी केंद्र की जगह नये आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति मिली है, किंतु गांव के ही विशेष समुदाय के रहिवासियों द्वारा धर्म के नाम पर झूठी अफवाह फैलाकर निर्माण कार्य नहीं करने दिया जा रहा हैं।
मुखिया के अनुसार उक्त भूमि पर किसी का कोई दखल नहीं है। जर्जर हो चुकी आंगनबाड़ी केंद्र के समीप दो ट्रांसफार्मर भी लगे हुए हैं। जिस कारण घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। कहा कि पंचायत की दो गंभीर समस्याओं का निराकरण स्वयं द्वारा हस्तक्षेप कर किया जाये।
354 total views, 2 views today