रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में दांतू पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर नायक ने 6 अप्रैल को दांतू हाई स्कूल में बन रहे चाहरदिवारी का सही रूप से काम नहीं होने की शिकायत पर जांच किया। जांच के दौरान काम सही होते देख मुखिया ने कहा कि विकास विरोधी काम को रोकने का प्रयास कर रहे है।
इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि वे अपने पंचायत में इस तरह का मनमानी नहीं होने देंगे। उनका विकास का जो सपना था, क्षेत्र में विकास सही ढंग से होकर रहेगा। कहा कि पंचायत में विकास कैसे हो यह सोंच यहाँ के रहिवासियों को तय करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
नायक ने कहा कि उनके पंचायत में गलत काम करने वालों को छूट नहीं दी जाएगी। पंचायत क्षेत्र में इसके लिए जल्दी ही बैठक कर ग्रामीणों के सहयोग से कमिटी बनाया जाएगा।
133 total views, 2 views today