प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक (Bermo MLA) की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा बीते मई महीने के अंतिम सप्ताह में पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में पांच स्थलों पर नए चापाकल लगाने का निर्देश दिया गया था।
चार स्थलों पर चापाकल लगाने के बाद एक स्थल रविदास टोला वार्ड 2 के दीपक रविदास घर के समीप कार्य अधूरा रह गया। वहां पर सिर्फ बोरिंग करके छोड़ दिया गया है।
इससे मुहल्ले के सैकड़ो रहिवासी पेयजल संकट का दंश झेलने को विवश हैं। मालूम हो कि इस मद में चार महीने पूर्व लगाए गये चापकल स्थलों में नहर किनारे स्व जानकी मिश्रा के घर के निकट परती भूमि पर, दूसरा मस्जिद के निकट, तीसरा नूरीनगर तथा चौथा जोरियाधार मोहल्ला में चापाकल लगाया जा चुका हैं। पांचवा चापाकल रविदास मुहल्ले में अबतक कार्य लंबित है।
249 total views, 1 views today