नही किया गया पाईपलाइन के गड्ढ़ों की ढलाई, रोज हो रहा है हादसा

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार (State Government) के पीएचइडी विभाग की ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत संवेदक के माध्यम से पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी के मुख्य पथ सहित गांव के मुहल्लों में बिछाये गये पाईपलाइन के ऊपरी गड्ढे को अबतक ढलाई नही किये जाने से आये दिन आवागमन करने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
मालूम हो संवेदक की ओर से यहां पर पदस्थापित कर्मियों द्वारा मुहल्ले के लोगों को पाईप बिछाने के दौरान आश्वस्त किया गया था कि जलापूर्ति शुरू होने के तुरंत बाद इन स्थलों की पूर्व की तरह ढलाई कर दिया जाएगा। पाइपलाइन बिछाने के लगभग एक वर्ष की अवधि गुजरने के उपरांत भी मामला यथावत है। मुहल्ले के रहिवासी व आम राहगीर इससे प्रभावित हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पाइपलाइन के उपर ढलाई नहीं किए जाने के कारण अंगवाली उत्तरी पंचायत के काली माता मंदिर के निकट एक बाईक सवार गिरकर चोटिल हो गया। कमार टोली में एक बाईक सवार गिरते गिरते बचा, लेकिन उसके बाइक का शीशा टूट गया। 14 जून को नहर चौक पर एक बाईक सवार गिर गया, जबकि उसे और पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया। इस वर्षाऋतु के मौसम में इन गड्ढा नुमा मार्ग से हादसा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

 256 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *