पांच दिसंबर को मृतक के परिजनों से मिलने रोसड़ा पहुंचेंगे माले महासचिव
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। 17 वीं बिहार विधान सभा के चतुर्थ सेशन का दूसरे दिन 30 नवंबर को विधानसभा प्रांगण में गुंजता रहा सफाईकर्मी राम सेवक राम हत्याकांड का मामला।
विधानसभा प्रांगण में रामसेवक राम हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, हत्या के जिम्मेवार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, दोषी पुलिस पर 302 का मुकदमा दर्ज करने, आदि।
मृतक के परिजनों को तत्काल 20 लाख रूपये मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग से संबंधित पोस्टर के साथ भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल, गोपाल रविदास, रामबली सिंह यादव, विधायक दल के नेता महबूब आलम, उपनेता सत्यदेव राम समेत अन्य विधायक मांगों से संबंधित नारे से संबंधित बैनर के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।
इस संबंध में भाकपा माले समस्तीपुर जिला (Samastipur district) स्थाई समिति सदस्य कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव उमेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रामसेवक राम को न्याय दिलाने की लड़ाई माले तेज करेगी। इसी के तहत माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ दीपंकर भट्टाचार्य, पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेन्द्र झा आगामी 5 दिसंबर को रोसड़ा पहुंचकर मृतक सफाईकर्मी के परिजनों से मिलेंगे।
227 total views, 1 views today