फेसबुक पर दोस्ती के बाद लिव-इन-रिलेशन बना जरिया
दीपक कुमार/पटना (बिहार)। फेसबुक (Facbook) के जरिये महिला से दोस्ती हुई। धीरे धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा। दोस्ती प्यार में बदल गया। युवक महिला से चुपके कर रहा था दूसरी जगह शादी।
रांची (Ranchi) वाली महिला को पता चला तो हो गया बबाल। उक्त मामला बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ रांची की रहने वाली शादी शुदा दो बच्चो कि माँ को पटना के एक युवक से सोशल साइट्स पर दोस्ती हुई।
जानकारी के अनुसार महिला पहले से हीं शादी शुदा और दो बच्चो की माँ है। इस बात पता होने के बावजूद पटना के युवक आलोक ने महिला से सम्बन्ध बनाए रखा। पीड़ित महिला की माने तो वह पटना के आलोक नाम के युवक से फेसबुक के जरिये मिली।
फिर पटना के आलोक और रांची की रहने वाली पीड़िता का मुलाकातों का सिलसिला जारी हुआ। लगभग 3 साल युवक आलोक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ रहा।
पीड़िता की माने तो, इस बीच आलोक ने उससे धीरे धीरे पैसे ऐंठने शुरू कर दिए। आरोपी युवक ने इस बीच पीड़ित महिला को पटना के राजीव नगर में फ्लैट किराये पर दिलवाया और वहां रखा।
दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता को आलोक के दूसरी लड़की से शादी करने का पता चला। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता आलोक के घर शादी रुकवाने पहुंची, जहाँ आलोक के परिजनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
फिलहाल मामला राजीव नगर थाना पहुंचा है। जहां पीड़ित महिला अपने साथ हुए इस धोखे की जानकारी मीडिया के समक्ष साझा (Shared to the media) की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस उस पर दबाव बनाकर मामले को रफा दफा करने का दबाव दे रही है।
पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त युवक लगभग 8 लाख से ज्यादा रुपया गूगल पे (Google Pay) के द्वारा धीरे धीरे ले चुका है, हालाकि महिला ने इंसाफ की बात कर रही है। उसके अनुसार मुझे इंसाफ मिलना चाहिए।
इस मामले में राजीव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है। दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज (FIR Registered) कर दिया गया है। क्या मामला है, इसकी जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि पीड़ित महिला के साथ बहुत जायदा मारपीट किया गया।
जब पीएचसी में दिखाया गया तो सर में ज्यादा चोट लगने से सीटी-सक कराने को कहा गया। साथ ही अच्छी उपचार के लिए किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने का सलाह दिया गया है। आगे ये देखना होगा कि इस मामले में पुलिस आगे की कदम क्या उठाती है।
447 total views, 1 views today