विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लोधी पंचायत के पीडीएस डीलर पर लगाए आरोप को कार्डधारी ने वापस लेकर मामले का पटाक्षेप कर दिया। डीलर ने कहा कि कार्डधारी को अब उससे कोई शिकायत नहीं है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में लोधी पंचायत के एक कार्डधारी स्वर्गीय लखन महतो की पत्नी विशनी देवी एवं उसके पुत्र उपेंद्र कुमार महतो ने बीते दिनों पीडीएस डीलर इस्लाम अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसे उसका राशन पूरा नहीं दिया जा रहा है। जबकि उसका राशन पच्चीस किलो आवंटित है।
इस संबंध में पीडीएस डीलर मो. इस्लाम अंसारी से 25 सितंबर को दूरभाष पर पूछे जाने पर कहा कि कार्डधारी के पति की मृत्यु हो चुकी है और नाम काटने के लिए कागजी कार्रवाई की पूरी कर चुके हैं, किंतु नाम नहीं कटा। कहा कि कार्डधारी विशनी देवी एवं उसके पुत्र को पूरा राशन दे दिया गया है। कार्डधारी को उससे अब कोई शिकायत नहीं है।
205 total views, 1 views today