एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला (Deoghar district) के हद में नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बाजार से 25 जून को एक व्यवसायी का रुपयों से भरा बैग लेकर उचक्के फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार इस घटना में पल्सर सवार अपराधी उसका 70 हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये।
इस संबंध में सारवां निवासी पीड़ित व्यवसायी राजेश सिंह ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। व्यवसायी की शिकायत के अनुसार इस घटना में इलाहाबाद बैंक से निकासी किया हुआ 60 हजार रुपया और उनके पास पहले से दस हजार रुपया नकद था। सारा पैसा एक थैला में रखकर वे सामान खरीदने लक्ष्मी बाजार गए थे। उन्होंने एक दुकान में सामान नोट कराया और बैग वहीं छोड़कर दूसरे दुकान में सामान लिखवाने चले गए।
इसी बीच पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए और रुपयों से भरा बैग लेकर तेजी से धोबिया टोला की तरफ फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार उक्त बैग में नगदी के अलावा एटीएम कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस समेत अन्य कागजात भी थे। घटना के बाद व्यवसायी ने काफी देर तक खुद से सीसीटीवी का अवलोकन किया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है। नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि अपराधियों की तलाश की जा रही है।
311 total views, 1 views today