एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अस्पताल चौक स्थित जला ट्रांसफार्मर को 3 जुलाई की देर शाम विभाग द्वारा बदल दिया गया। इन्नोस द्वारा घोषित आगामी 5 जुलाई को आहूत सड़क जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि अस्पताल चौक का ट्रांसफार्मर पहले से खराब चल रहा था। उक्त ट्रांसफार्मर बीते माह 28 जून को जल गया था।
जानकारी के बावजूद बिजली विभाग द्वारा 5 दिनों में भी उक्त जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया था। भीषण गर्मी एवं पेयजलापूर्ति से परेशान रहिवासियों ने इनौस एवं भाकपा माले के बैनर तले ट्रांसफार्मर लगाने में विभागीय लेट लतीफी के खिलाफ बीते 2 जुलाई को बिहार के ऊर्जा मंत्री का पूतला फूंककर विरोध दर्ज कराया था। साथ ही आगामी 5 जुलाई को सड़क जाम आंदोलन की घोषणा की गई थी।
बताया गया कि इसी बीच अन्य सभी मांगों पर वरीय विधुत अधिकारी द्वारा वार्ता के बाद विभाग द्वारा बीते 2 जुलाई की देर शाम उक्त जला ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। साथ हीं 3 जुलाई से यहां पुनः विधुत आपूर्ति शुरू भी कर दिया गया। बताया गया कि बदले परिदृश्य और रहिवासियों को बिजली समस्या से राहत के बाद नेताद्वय ने आपसी राय मशविरा के बाद 5 जुलाई को आहूत सड़क जाम आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की है।
144 total views, 1 views today