विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अब कैसे पालेंगे पेट। चाय बेचकर करते थे गुजारा। उसी चाय की झोपड़ी पर प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर। यह दर्द 5 जुलाई को गोमियां मोड़ काली मंदिर स्थित चाय बिक्रेता बयान कर रहा था। वही सीआई ने गोमियां को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के गोमियां मोड़ काली मंदिर स्थित चाय की झोपड़ी वर्षों पुरानी है। इसी चाय की दुकान को प्रशासन द्वारा 5 जुलाई को बुलडोजर से उजाड़ दिया गया। इस संबंध में चाय बेचने वाले अनिल नायक ने कहा कि इसी से अपने और अपने परिवार का गुजारा करते हैं। चाय बेचकर ही अपने बच्चों को किसी तरह पढ़ा रहे हैं।
वही नायक की पत्नी शांति देवी ने कहा कि सिर्फ मेरे ही चाय की दुकान को बुलडोजर से क्यों तोड़ा जा रहा है? उक्त महिला ने कहा कि गोमियां मेन रोड में सभी जगह अतिक्रमण है। किंतु सिर्फ मेरे ही दुकान को तोड़ा गया। अब कैसे अपने बाल बच्चों को पालूंगी। यहां से जाऊंगी उससे बढ़िया बुलडोजर हमारे परिवार के ऊपर चढ़ा दिया जाए। ताकि जीवन जीने का झंझट ही खत्म हो जाएगा।
महिला ने आरोप लगाया कि दो पक्षों के विवाद में मेरे साथ अन्याय हो रहा है। इस संबंध में गोमियां अंचल निरीक्षक (सीआई) लाल मोहन दास ने कहा कि दुकान हटाने से पहले नोटिस दिया गया था।
इस स्थल पर श्राद्ध कार्य होता है। इसलिए चाय की झोपड़ी को हटाया गया। सीआई के अनुसार यहां वर्तमान में भूमि नापी का कार्य चल रहा है। जिन्होंने भी अतिक्रमण किया है, उन सभी जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
832 total views, 1 views today