अदालत का रुख करेंगे सुविधाओं से वंचित रहिवासी
ललित शर्मा/जयपुर। धानुका ग्रुप के मालिक की मनमानियों के खिलाफ सनशाइन प्राइम अपार्टमेंट (Sunshine Prime Apartment) के रहिवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। क्योंकि इस अपार्टमेंट को बनाने वाले बिल्डर ने अपनी जिम्मेदारियों से एक एक कर पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है।
बता दें कि 165 फ्लैटों वाले इस अपार्टमेंट को बेचने के समय अनेक खूबियां गिनाई गई थीं, जो धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। बिल्डर योगेश धानुका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
जिसके कारण करीब एक सप्ताह से अपार्टमेंट के लोग कचरा उठाने को मजबूर हैं। जबकि बिल्डर ने एक दिन का नोटिस (Notice) देकर मेंटेनेंस बंद कर दिया है। यहां के निवासी शहाना खान, विपिन कुमार जैन और रुचिका जैन का कहना है कि धानुका ग्रुप के मालिक ने हमारे साथ धोखाधड़ी की है।
गौरतलब है कि मुहाना रोड पर सनशाइन प्राइम अपार्टमेंट के नाम से धानुका ग्रुप द्वारा बिल्डिंग बनाई गई है, जिसमें लगभग 165 फ्लैट्स हैं। इन फ्लैटों को बेचने के लिए बिल्डर और उसके मातहत काम करने वालों ने लोगों को अनेक खूबियां बताकर फ्लैट बेचा और नियमों के विपरीत बिल्डिंग की साफ-सफाई एवं मेंटेनेंस के नाम पर चार्जेज भी लिए गए हैं।
इसके बावजूद यहां सफाई कार्य बिल्कुल बंद कर दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर यहां रहने वाले विपिन कुमार जैन, इंदु तनवानी, दीपाली भंसाली सहित अन्य लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि इस सोसाइटी के बिल्डर ने यहां रहने वाले लोगों को नोटिस देते हुए कहा है कि मेंटेनेंस की व्यवस्था आप लोग स्वयं करें।
जबकि सबसे मेंटेनेंस चार्ज एडवान्स (Maintenance charge advance) में लिया जा चुका है। फ्लैट्स बेचेते समय यह कहा गया था कि आप लोगों को कोई समस्या नही होगी। जबकि यहां की मेंटेनेंस व्यवस्था को लेकर कई तरह ही समस्याएं खड़ी हो गईं हैं। बता दें कि एडवांस में मेंटेनेंस चार्जेज लेने के बावजूद बिल्डर सुनने को तैयार नहीं है।
इस कड़ी में सबसे दिलचप्स बात यह है की इस सोसाइटी के बिल्डर ने (The builder of the society) यहां के सभी लोगों को अलग-अलग टर्म एंड कंडीशन पर फ्लैटों को बेचा है और सबसे मेंटेनेंस चार्ज भी अलग अलग लिया जा रहा है। बिगड़ते हालत के मद्देनजर अपार्टमेंट के सदस्यों ने अदालत का दरवाजा खट खटाने का फैसला किया है
171 total views, 2 views today