झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरु, राज्यपाल ने दिया अभिभाषण

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो गया। राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने अभिभाषण में सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को रेखांकित किया।

सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में राज्यपाल गंगवार ने बताया कि राज्य सरकार के मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण किया जा रहा है। इस साल 59 भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए, 56 लोक सेवक गिरफ्तार किए गए और 52 ट्रैप सफल रहे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 48,504 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है, जिनमें से 46,552 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है। झारखंड में 22 खनिज ब्लॉक नीलामी के लिए तैयार हैं, जिनमें 4 बॉक्साइट ब्लॉक केंद्र सरकार की ओर से नीलाम किए जा रहे हैं। राज्य के 1.82 लाख किसानों का 403 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया, जबकि सूखा राहत योजना के तहत 13.62 लाख किसानों को 477 करोड़ रुपये दिए गए।

बताया कि बीते वर्ष 2024 में 248 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, 24 ने आत्मसमर्पण किया और 9 मुठभेड़ में मारे गए। 163 करोड़ की लागत से राजधानी रांची में यूनिटी मॉल और 3.45 एकड़ में झारखंड वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण हो रहा है। ज्ञात हो कि बजट सत्र आगामी 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें 20 बैठकें होंगी। पहली बार निर्वाचित 21 विधायकों के लिए 1-2 मार्च को प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। सत्र के पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति रतन टाटा और अन्य दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई।

 19 total views,  19 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *