प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। ज्येष्ठ कृष्णपक्ष अमावश्या तिथि 19 मई को पेटरवार प्रखंड के हद में सभी 23 पंचायतों में सुहागिनों ने अपने पति के दीर्घायु के लिए वट सावित्री व्रत रखी। सुहागिनो ने निर्जला उपवास रखकर वट वृक्ष तले विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार 19 मई को पेटरवार, बुंडू, ओरदाना, उत्तासारा, कोह, मायापुर, चांदो, खेतको, चांपी, छपरगढ़ा, पिछरी, चलकरी, घोरवाटांड़, पतकी, अरजुवा, अंगवाली सहित पूरे प्रखंड में बरगद पेड़ के समीप मेला की तरह सुहागिनों की जुटान देखी गई।
अंगवाली गांव के राजाटांड़ सहित छपरडीह, झुंझको, ढांगामहुआ, कानीडिह, आदि क्षेत्र की सुहागिनों ने अपने पति के दीर्घायु के लिए वट-सावित्री व्रत धारण की एवं वट बृक्ष के नीचे पुरोहितों के सानिध्य में पूजा अर्चना की।
राजाटांड के समीप स्थित वट वृक्ष तले आचार्य संतोष चटर्जी, बबलू पांडेय, भगतबांध पीड़ के निकट राजेश चटर्जी, विवाह मंडप के निकट कपिल पांडेय एवं शिवकुमार चटर्जी ने खेड़ो में वरगद वृक्ष के तले व्रतधारी सुहागिनों को क्रमवार पूजा कराए एवं सती सावित्री-सत्यवान की कथा श्रवण कराए।
इस अवसर पर सुहागिनों ने नए वस्त्रों एवं श्रृंगार कर पूजा स्थल पर पहुंची और पूजन सामग्री, फल, फूल, बांस से निर्मित पंखा, अर्थ, अन्न आदि सामग्रियां पुरोहित को दान किए। कुछ महिलाएं एक दिन पूर्व भी व्रत को धारण की थी।
197 total views, 1 views today