विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के गोमियां प्रखंड के हद मे सुदूरवर्ती क्षेत्र तिलैया में ईट भट्ठा संचालक स्वयं बैठा रहे है नियमो का भट्ठा।
जानकारी के अनुसार तिलैया पंचायत (Tilaiya Panchayat) में इन दिनों कुकुरमुत्ते की तरह चिमनी भट्ठा उग आए हैं और आसपास घनी आबादी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
एक समाजसेवी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इन ईंट-भट्टो से आसपास के रहिवासियों के स्वास्थ्य के ऊपर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है। चिमनी से उठने वाले धुएं के कारण दमा की शिकायत एवं आंखों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जितने ईटा भट्ठे चल रहे हैं इसका असर सीधे-सीधे चुटवा नदी के जल स्रोतों पर भी पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि रहिवासी 12 महीना इसी नदी के पानी का उपयोग करते हैं। जबकि इस नदी के पानी का दोहन मोटर पंप लगा कर किया जा रहा है। भट्ठा से निकलने वाले कचरे को भी इसी नदी में बहाया जाता है।
इस संबंध में गोमियां प्रखंड (Gomian block) अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि वह अपने कर्मचारी को जांच का आदेश दिए हुए हैं। गलत पाये जाने पर कार्यवाही करने की बात कही।
450 total views, 1 views today