भजन सम्राट नरेंद्र चंचल के निधन पर शोक जताया

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल (Singer Narendra chanchal) (80 वर्ष)के निधन की खबर सुनकर मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब की ओर से 22 जनवरी को अंगवाली स्थित बाजारटांड शेड के निकट एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रवृति के जनमानस उपस्थित थे।
आयोजित शोकसभा में भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल के निधन पर क्लब के सदस्यों ने गहरा शोक संवेदना ब्यक्त किया। इस दौरान उनके गाये माता भजन ‘चलो बुलावा आया है, तूने मुझे बुलाया शेरावालिये सहित फ़िल्म-बॉबी के बेसक मंदिर मस्जिद तोड़ो, फ़िल्म-नाम के चिट्ठी आई है वतन से, फ़िल्म आशा के, रोटी कपड़ा और मकान के महंगाई मार गयी, अवतार के चलो बुलावा आया है तथा भक्ति में शक्ति, रामभरोसे आदि कई फिल्मों में उनके गाये भजनो का भी जिक्र किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी भजन गायकी के दर्जनो एलबम भी बनाये थे, जिसे राष्ट्रीय स्तर में बजाया जा रहा है। मौके पर लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष एमके छाबड़ा, उपाध्यक्ष अजित जयसवाल, उमेश घायल, बीनू छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, अनिल पाल, निमाई सिंह चौहान, नौशाद परवाना, सुनैना, योगेश जी के अलावे देवब्रत जायसवाल, निरंजन दत्त, चांदनी पटेल आदि कई भजन प्रेमी शामिल थे।

 322 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *