एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत राष्ट्रीय परिवारहित लाभ योजना का लाभ वंचित परिवारों को मिले, इस दिशा में अधिकारियों को गंभीरता से काम करना होगा। उन्हें यथाशीघ्र राशि का भुगतान उनके खाते में हो, यह सुनिश्चित करना होगा। राज्य से जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसे अविलंब पूरा करें। उक्त बातें बोकारो जिला (Bokaro district) उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद (Jay kishor Prasad) ने कही। वे 10 मार्च को बोकारो जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा में कही। बैठक में सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक, समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रविशंकर मिश्र, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, शहरी क्षेत्रों के प्रतिनिधि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
उन्होंने विभाग द्वारा संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विधवा सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य एचआइवी एड्स पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना, स्वामी विवेकानंद नि:शक्तता स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि की बिन्दुवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना एवं मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत राज्य से प्राप्त लक्ष्य को सभी बीडीओ/सीओ, शहरी क्षेत्रों के संबंधित पदाधिकारी पूरा करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने समीक्षा क्रम में कुछ अंचलों का प्रदर्शन दिए गए लक्ष्य का शून्य प्रदर्शन रहने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि इसमें तुरंत सुधार लाएं। उन्होंने प्रखंड स्तर पर सभी मुखियाओं, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं जनसेवकों के साथ बैठक कर योजना की जानकारी देने व आवेदन प्राप्त करने के लिए जरूरी निर्देश देने को कहा। साथ ही इसकी नियमित मानीटरिंग करने की बात कही।
सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा ठंड के मौसम में गरीब-गुरबों के बीच प्रखंड एवं पंचायत स्तर से वितरण किए गए कंबल का उपयोगिता प्रमाण पत्र बार-बार मांगने के बाद भी अप्राप्त है। इस पर उप विकास आयुक्त ने सभी बीडीओ/सीओ को अविलंब कंबल वितरण की उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) जिला को समर्पित करने को कहा। उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने सिविल सर्जन को सभी प्रखंडों में दिव्यांगता की जांच करने के लिए शिविर आयोजित करने को कहा। उन्होंने इसको लेकर सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को कार्यक्रम तय कर स्वास्थ्य विभाग को जांच टीम उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजने का निर्देश दिया। साथ ही उसकी प्रतिलिपि सभी बीडीओ/सीओ को भेजने को कहा। उक्त बैठक में उपरोक्त के अलावा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
286 total views, 2 views today