प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। श्रावण के पवित्र माह के शुभ उपलक्ष्य को लेकर विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण से युवाओं का जत्था 24 जुलाई को अपराह्न बोल बम के नारो के साथ बाबा नगरी देवघर एवं सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ।
जानकारी के अनुसार युवा कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज स्थित गंगा नदी के शीतल पवित्र जल से स्नान करके गंगा नदी से कांवर में जल भरकर पदयात्रा कर बाबाधाम देवघर जायेंगे तथा श्रावण मास के दूसरी सोमवारी को पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती का दिव्य दर्शन कर बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करेंगे।
जानकारी के अनुसार काँवरियों का जत्था में स्थानीय रहिवासी चंदन रजक, मनसू कुमार महतो, बबलू कुमार, घनश्याम प्रजापति, विजेंद्र बरनवाल, जितेंद्र बरनवाल, प्रशांत कुमार मिश्रा, आदित्य मिश्रा, सिंटू बरनवाल, टिंकू बरनवाल, प्रयाग महतो सहित एक बालक बम भी टीम में बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए।
481 total views, 1 views today