बेस वर्कशॉप की चहारदिवार तोड़कर बनाया मार्ग
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इन दिनों बोकारो जिला (Bokaro District) के बेरमो कोयलांचल कोयला, लोहा तस्करो के लिए स्वर्ग बन गया है। उसमें भी बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी बेस वर्कशॉप लोहा तस्करो के लिए सेफ जोन बन गया है।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के कथारा कोलियरी का बेस वर्कशॉप एवं स्क्रैप यार्ड पुरी तरह लोहा चोरे के निशाने पर आ गया है। लोहा चोरो ने स्क्रैप यार्ड से लोहा टपाने के लिए यार्ड की विशाल व मजबूत दिवार में एक बड़ा का सुरंग बना दिया है।
जिससे रात तो रात दिन के उजाले में भी लोहा चोर यहां से लोहा उड़ाकर दामोदर नदी पार कर आसानी से चांपी गांव में स्थित कबाड़ में बेचने का सिलसिला शुरू कर दिया है। तस्वीर खुद बयां कर रही है कि वस्तु स्थिति कितना भयावह है।
सीसीएल प्रबंधन अपने किमती स्क्रैप को किस सिद्दत के साथ सुरक्षा करती है। अगर ऐसा एक प्रतिशत भी हुआ होता तो लोहा चोरो द्वारा दिवार तोड़कर रास्ता बनाने के बाद सीसीएल के सुरक्षा विभाग और भी मुस्तैद और चौकस हो जाती, मगर यहां ऐसा कुछ भी नहीं दिखता। लोहा चोरो द्वारा दिवार तोड़ सुरंग के सहारे स्क्रैप टपाते, मगर स्थानीय प्रबंधन अभी तक इस टुटे दिवार की मरम्मती की कोई पहल शुरू नही की है।
ऐसा मालूम पड़ता है मानो लोहा चोरो का संबंधित अधिकारियों से गठजोड़ है। जिस कारण इन्हें दिवार की टुटने की चिंता ही नहीं है। इस संबंध में कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बी के साहू ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिलने के साथ हीं उन्होंने असैनिक विभाग को उक्त सुरंग को बंद करने का आदेश दे दिया है।
कुल मिलाकर सीसीएल भले मिनी रत्न कंपनी हो, मगर यहाँ के अधिकारी इतने लापरवाह है कि कंपनी की सम्पत्ति की सुरक्षा की इन्हें कोई चिंता नहीं। बहरहाल इस घटना क्रम को देख यही कहा जा सकता है कि सीसीएल के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कथारा कोलियरी का बेस वर्कशॉप व् स्क्रैप यार्ड इन दिनों लोहा चोरो के लिए सेफ जोन बना हुआ है।
270 total views, 1 views today