गिरिडीह जिले के बगोदर में कोविड 19 की बढते संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार का गाइडलाइन व जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कराने को लेकर बगोदर प्रशासन ने शुक्रवार को बगोदर बाजार में अभियान चलाया। इस अभियान बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता (Bagodar BDO Manoj Kumar Gupta) सीओ राहुल उरांव थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी व प्रभारी सीडीपीओ रिना कुजुर शामिल थे।इस दौरान बगोदर के दुकानदारों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।इसके तहत दुकानों मे खरीदारी करने आने वाले ग्राहको के लिए शारीरिक दुरी का पालन करने को लेकर दुकान के बाहर गोलाकार घेरा बनाने, वगैर मास्क के आने वाले ग्राहको को समान नही देने की हिदायत दी गई।साथ ही दुकान के बाहर रस्सी का का घेरा लगवाने ताकि शारीरिक दुरी का पालन हो। साथ ही दुकान में नाॅ मास्क नाॅ इंटरी का पोस्टर लगाने कहा गया। वही बगोदर के एसबीआई,बैंक ऑफ इंडिया समेत विभिन्न बैंको के बाहर लगने वाली भीड को भी नियंत्रित करने समेत कई बिंदुओ पर गाइडलाइन बैंक मैनेजर को दी गई। बता दें कि कोरोना के इस दुसरी लहर में बगोदर के तिरला के एक व्यक्ति की मौत भी हो गया है। ऐसे में लोगों को कोरोना को हल्के में नहीं लिये जाने की बात कही गई है। साथ ही प्रचार वाहन से कोरोना से बचने के लिए कई गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।
296 total views, 2 views today