अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला स्थित पर्यटन विभाग के मंच पर सुरभि कलामंच सोनपुर (सारण) के दिवाकालीन कार्यक्रम में 23 दिसंबर को कलाकारों ने राम जईसन भईया हमार गीत की प्रस्तुति कर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर जट जटिन पर भाव नृत्य की प्रस्तुति भी सराही गई।
गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यहां कई कर्णप्रिय गीतों की प्रस्तुति की गयी, जिसमें गणेश लाल यादव, गौरव कुमार ने आने से उसके आए बहार गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। देवर के भैया रे गीत पर टूना कुमार एवं सीमा कुमारी की जोड़ी ने युगल भाव नृत्य प्रस्तुत कर पंडाल में बैठे दर्शकों से अपने पक्ष में खूब तालियां बटोरी।
जट जटिन पर आधारित मैथिली गीत मोरंग मोरंग सुनिए गे जटिन, मोरंग हमरा जाए देहीं रे जटिन पर सुंदर भाव नृत्य की भी दर्शकों ने सराहना की। सरिया ला द पिया हो पर भी तालियां बजीं।
इस अवसर पर सारण जिला मुख्यालय छपरा से आई आरती नव्या ने भी कई गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
अंतिम प्रस्तुति राम जईसन भैया हमार भी सराही गई। यहां अरविंद कुमार, सीमा कुमारी, टीना कुमारी, टूना कुमार की इस प्रस्तुति को पंडाल में बैठे दर्शकों ने पसंद किया। जबकि, नाल पर आलोक कुमार, हरमोनियम पर राम बहादुर मित्र, चंग पर टूना कुमार ने संगत किया। मंच संचालन उद्घोषक व् रंगकर्मी विट्ठलनाथ सूर्य ने किया।
बाबा हरिहरनाथ रउआ धन बानी सोनपुर में लगे मेला रउए मेहरबानी
इस अवसर पर लोक गायक बृजनंदन राम की शानदार प्रस्तुति से पंडाल में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इनकी प्रथम प्रस्तुति स्वरचित गीत हरिहरनाथ रऊआ धन बानी, सोनपुर में मेला लागे रउए मेहरबानी। बाबा हरिहरनाथ के सोनपुर स्थान बाटे दुनिया में महान।
उन्होंने भिखारी ठाकुर के गीत चला चला हरिहर क्षेत्र मेला घुमेला और इसके पश्चात ई बिहार के माटी हमरो देशवा के शान बा गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। अगिया से तेज दहेज हो गई, बेटी जन्मावल परहेज हो गईल आदि गीत की भी सराहना की गयी।
347 total views, 1 views today