श्रीकृष्ण बाल-लीलाओं का वर्णन सुनकर आत्म- विभोर हो उठे श्रोतागण

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर दियारा के श्रीराम-जानकी मठ की भूमि पर स्थित लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन 6 जनवरी को राधे-राधे की जय जयकार से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा। श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं का सुमधुर वर्णन सुनकर उपस्थित हजारों श्रोतागण आत्म -विभोर हो गये।

बृंदावन से पहुंचे श्रीमद्भागवत कथा मर्मज्ञ आचार्य अभिषेक जी महाराज के मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं का सुमधुर वर्णन सुनने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण भक्तगण उपस्थित थे। आचार्य अभिषेक ने कथा प्रसंग में शकटासुर वध, तृणावत वध, बकासुर वध, बघासुर वध, धेनुकासुर वध, कालिया नाग मर्दन, प्रलम्बासुर वध, माखन चोरी लीला, द्रोपदी चीर हरण लीला, गोवर्धन लीला आदि का सांगोपांग वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण और बलदेव भैया का नामकरण संस्कार यदुवंशियों के कुल पुरोहित आचार्य गर्ग ऋषि ने किया था।

यह नामकरण संस्कार नंद जी के यहां गायों के तबेले में कराई गई थी। उन्होंने कहा कि हमें भी अपने-अपने बच्चों को समय-समय पर अपने पुरोहितों से नामकरण संस्कार पवित्र जगहों पर करानी चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कच्चे लोहे को तपाने से पक्का लोहा तैयार होता है, वैसे ही अच्छे संस्कार से व्यक्ति का जीवन निखरता है। उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को भगवान श्रीकृष्ण द्वारा रुक्मिणी-हरण कथा प्रसंग होगा।

इस अवसर पर गाजे – बाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसमें हरिहरक्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की बारात निकलेगी और हस्ती टोला के श्रीराम जानकी मठ के निकट लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय के प्रांगण में यज्ञ स्थल पर बारात का विराम होगा।

इस अवसर पर श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ पंडाल में पहुंचकर भक्तगण भगवान श्रीकृष्ण के विवाह की झांकी देखेंगे।
इस अवसर पर वृंदावन धाम से आए मिथिलेश दुबे, अमन मिश्रा, श्रीकांत, पंकज मिश्रा सहित यजमान मुंशी लाल राय, बिन्देश्वर कुमार, नन्हक राय, चन्देश्वर राय, आयोजक हिरा प्रसाद, मुकेश कुमार शर्मा, बिनोद बाबा, आलोक, नन्देश्वर ठाकुर, बलिराम राय की सक्रियता से पांचवें दिन का यज्ञ 6 जनवरी को सकुशल संपन्न हो गया।

 79 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *