बेटी विदाई गीत पर दर्शक व् गायिका सिसक-सिसक कर रोने लगे

“बड़ा रे जतन से हम सिया धिया पोसली” गीत ने दर्शकों को किया भावविभोर

सांस्कृतिक आयोजन से सामाजिक एकता, सद्भावना होता है मजबूत-बंदना

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर में बीते 25 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका वीणा मिश्रा का सीता विदाई गीत सुनकर हजारों दर्शक सहित स्वयं गायिका भाव-विभोर हो सिसक- सिसक कर रोने लगे। प्रस्तुत गीत के दौरान दर्शकों के आंखों से आंसू अनवरत बहते रहे।

मौका था रात्री में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर काली स्थान में काली पूजा के दौरान वीणा मिश्रा ईवेंट टीम द्वारा विवाह कीर्तन का। इसका आयोजन आदर्श नवयुवक काली पूजा समिति द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी ने ऐसे आयोजन को सामाजिक समरसता के लिए उपयोगी बताते हुए वीणा मिश्रा टीम, आयोजक एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात वीणा मिश्रा ईवेंट टीम द्वारा विवाह कीर्तन का शुरुआत स्वागत गीत गाकर किया गया।

कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भक्ति एवं सांस्कृतिक गीतों का दर्शक आनंद लेते रहे। युवाओं की टोली गीत के दौरान नाचते नजर आये।

मौके पर आयोजक टीम के अध्यक्ष अमरेश सिंह, सचिव रंजीत शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, सदस्य गुड्डू स्नेही, राजू कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू कुमार कर्ण, सुधीर कुमार, आयुष गुप्ता, बगईया, उमेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुखलाल शर्मा समेत हजारों श्रद्धालू गण उपस्थित थे।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *