ऑल इंडिया लायर्स फोरम प्रदेश महासचिव ने एसोसिएशन अध्यक्ष से की कार्रवाई की मांग
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के हजारीबाग में बार एसोसिएशन चुनाव में बीते दिनों हुए मारपीट मामले में कार्रवाई हेतु ऑल इण्डिया लॉयर्स फोरम ने एसोसिएशन अध्यक्ष को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। साथ हीं फोरम महासचिव ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल, राज्य के पुलिस महानिदेशक, हजारीबाग के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए फोरम के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपेश निराला ने 25 अक्टूबर को बताया कि बीते 20 अक्टूबर को हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव बाद मतगणना के समय वकीलों के बीच हुए आपसी मारपीट और अन्य लोगों द्वारा कारित उक्त घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई को लेकर ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने अध्यक्ष झारखंड स्टेट बार काउंसिल को पत्र प्रेषित किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक, हजारीबाग के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित करते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने हेतु पत्र निर्गत किया गया है। फोरम अध्यक्ष निराला ने कहा कि इस प्रकार की घटना वकीलों के संस्था के लिए कत्तई उचित नहीं है। इसलिए इसमें संलिप्त दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी ही चाहिए।
102 total views, 1 views today