गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में लालगंज प्रखंड के शीतल भकुरहर ग्राम पंचायत राज की नव निर्वाचित मुखिया अलका देवी की अध्यक्षता में 5 जनवरी को पंचायत की पहली आम सभा आयोजित किया गया।
ग्राम सभा में मौजूद जनता ने प्रधानमंत्री (Prime minister) आवास योजना में रुपये लेकर लाभार्थी का नाम जोड़ने का आरोप सहायिका पर लगाया। इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों (Angry Villagers) ने सहायिका को आम सभा के दौरान ही बंधक बना लिया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए।
आमसभा में आरोप लगाया गया कि गत वर्ष पंचायत में आवास सहायिका बगीसा आनन्द ने रुपये लेकर वैसे लोगो को आवास योजना में रुपया दिलवाया जिनका पहले से पक्का का मकान बना हुआ था। उसी मकान पर योजना का पैसा उठा लिया।
पंचायत (Pnchayat) के दर्जनों दलित महिला पुरुष ने आवास सहायिका पर योजना में नाम जोड़ने के लिए पैसा वसूली का आरोप लगाया। रहिवासियों ने ग्राम सभा में ही आवास सहायिका बन्दना प्रियदर्शी को वसूली वाला पैसा लौटने को लेकर उन्हें बंधक बना लिया और जनता हंगामा करने लगे।
मुखिया अलका देवी द्वारा मामले की जांच कराने और पंचायत की गरीब जनता को लाभ देने की घोषणा की। इसके बाद आक्रोश शांत हुआ। यहां उपस्थित लालगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। ग्राम सभा मे अन्य कई महत्वपूर्ण जन कार्य के लिये भी चर्चा किया गया।
750 total views, 1 views today