उंची दर पर वसूली जा रही है शराब की कीमत
एन. के. सिंह/फुसरो/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो में शराब की सरकारी दुकानों में नियम -कायदे की कोई परवाह नहीं हैं। शराब की उचित कीमत से ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है। वह भी खुलेआम और सीना ठोक कर। दुकानदार को न किसी का डर है और न ही किसी बात की शिकन।
जानकारी के अनुसार बेरमो के सुभाष नगर के एक ग्राहक द्वारा 19 सितंबर की संध्या दुकानदार द्वारा शराब की उचित कीमत से ज्यादा वसूलने विरोध करने लगा। दुकानदार सीनाजोरी करते हुए ग्राहक को धमकी भरे लहजे में कहा कि जो करना है कर लीजिये।
इन्हें झारखण्ड सरकार (Jharkhand Government) के मध विभाग के मंत्री का भी डर नहीं है। स्थानीय रहिवासियों की माने तो बेरमो के लगभग सभी शराब की सरकारी दुकानों में ग्राहकों से प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत ली जाती है।
187 total views, 1 views today