ब्लास्टिंग से कई घरों के एस्बेस्टस टूटे, आक्रोशित लोगों का गुस्सा चरम पर

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के कारो खदान में हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर की चपेट में आने से पास स्थित कारो बस्ती व सुभाषनगर कालोनी के आधा दर्जन घरों के एस्बेस्टस शीट टूट गया। कई लोग घायल होने से बाल बाल बचे। घटना के बाद आक्रोशित कालोनीवासी खदान की तरफ दौड़ पड़े।

जानकारी के अनुसार ब्लास्टिंग के बाद अपने तरफ भारी संख्या में आते रहिवासियों को देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मी व अधिकारी भाग खड़े हुए। इस दौरान रहिवासियों ने प्रबंधन (Management) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने वहां सीआईएसएफ (CISF) को तैनात कर दिया।

लोगों ने पुलिस को बताया कि ब्लास्टिंग का पत्थर उनके घरों पर आकर गिर रहा है। पत्थर की बारिश से सुभाषनगर निवासी सुनील कुमार सिंह की पत्नी सीमा देवी ने कहा कि उसके सास-ससुर बाल-बाल बचे। बताया कि एक बड़ा टुकड़ा एस्बेस्टस शीट तोड़ते हुए आ गिरा।

वहीं खेल रहे बच्चो के पैर के पास पत्थर का टुकड़ा आकर गिरा। रहिवासियों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर कारो खदान संचालित कर रहा है। कारो बस्ती और सुभाषनगर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर अव्यवस्थित ढंग से कोयला खनन किया जा रहा है।

खदान में आए दिन हैवी ब्लास्टिंग होने से आसपास की आबादी के लोग डर के साए में रहने को विवश हैं। हैवी ब्लास्टिंग के कारण पत्थर उड़कर गिरने के साथ ही धूल के गुबार से भी कारो बस्ती व सुभाष नगर के लोग परेशान रहते हैं। जब ब्लास्टिंग की जाती है, तब आंधी की तरह धूल उड़ती है। ब्लास्टिग के दौरान चूक हुई है।

इस संबंध में कारो के परियोजना पदाधिकारी केडी प्रसाद ने कहा कि आगे से हैवी ब्लास्टिंग ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाना प्रबंधन की मंशा नहीं है। ब्लास्टिंग से जिनका भी आवास क्षतिग्रस्त हुआ है, उसकी मरम्मत कराई जाएगी।

ज्ञात हो कि, प्रबंधन की लापरवाही के कारण बीते वर्ष 28 अगस्त 2021 को बोकारो कोलियरी के डीडी माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान एक्सप्लोसिव वैन के चालक 49 वर्षीय तस्वीर खान पत्थर की चोट से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी।

29 अगस्त 2021 को सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के हद में एएडीओसीएम (AADOCM) परियोजना के अमलो खदान में हैवी ब्लास्टिंग  से उड़ने वाले पत्थर की चपेट में आने से बांध टोला में रहनेवाले दो लोग नईम व शंकर कुमार घायल हो गए थे।

इससे पूर्व 26 जून 2021 को कारो खदान में हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर की चोट से पुरनाटांड़ निवासी 23 वर्षीय मुनकी देवी घटना में घायल हो गयी थी।

 320 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *