ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा बीते 26 जुलाई से ही पदयात्रा कर झारखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने आंदोलनकारी विधानसभा पहुंचे। जहां एक अगस्त को बेरमो को जिला बनाने से संबंधित मांग पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा जायेगा।
इसे लेकर अधिवक्ता संघ बेरमो के सदस्यगण 31 जुलाई की सुबह रांची के लिए रवाना हुए। रांची पहुंचकर अधिवक्ताओ ने पदयात्रा में शामिल आंदोलनकारियों के मनोबल को ऊंचा किया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो की अगुवाई में अधिवक्ताओ की टोली आंदोलनकारियों का समर्थन करने झारखंड की राजधानी रांची पहुंची। जिसमें अधिवक्ता संघ के सदस्य, अधिवक्ता लिपिक, स्थानीय गणमान्य रहिवासी, जनप्रतिनिधि रांची विधानसभा के पास पहुंचकर उक्त आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
इस बारे में संघ के अध्यक्ष मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता संघ की अगुवाई में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा लगातार बेरमो जिला बनाने को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। जिसमें एक अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपना है। उसके बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम चरण बद्ध आंदोलन करने को तैयार है।
संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि बेरमो अनुमंडल जो जिला बनने की सारी आहर्ता पूरी करता है, मगर इस पर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए हम सब बेरमो को जिला बनाने को लेकर संघर्षरत है। पूरे अनुमंडल की जनता का समर्थन जिला बनाने को लेकर है। अगर ऐसा नहीं होगा तो अनुमंडल की जनता चरण बद्ध आंदोलन करने को तैयार है।
वही गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने भी सत्र में बेरमो को जिला बनाने की आवाज को उठाया और ज्ञापन सौंपने गई बेरमो की जनता के साथ आकर अपना समर्थन उन्हें दिया। विधायक ने बताया कि वह भी बेरमो को जिला बनाने के लिए लगातार संघर्षरत हैं। जिसके लिए वे सत्र में आवाज भी उठा चुके हैं। वे हमेशा बेरमो की जनता के साथ में है।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के राम बल्लभ महतो, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार तिवारी, पुनीत लाल प्रजापति, कनक कुमार, सुभाष कटरियार, महुआ कारक, पुष्पा हंस, मुनमुन कुमारी, हसीना खातून, मोहम्मद साबिर, लक्ष्मीकांत, कौशल उपाध्याय, रविंद्र नाथ बोस, सुशील सिंह, अर्जुन सिंह, वेंकट हरि विश्वनाथन, वैद्यनाथ शर्मा, रितेश जयसवाल, अरुण प्रसाद, संजय कश्यप, विनोद गुप्ता, योगेश नंदन प्रसाद, डीएन तिवारी, जयप्रकाश तिवारी सहित संघ के अधिवक्ता गण, अधिवक्ता लिपिक एवं गणमान्य मौजूद थे।
100 total views, 1 views today