प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। आख़िरकार प्रशासन द्वारा बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ स्थित काली मंदिर के समीप श्रद्धा स्थल को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान गोमियां अंचल कर्मी सहित स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रही।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत के काली मंदिर के समीप 15 जून की शाम सीओ प्रदीप कुमार महतो के आदेश पर वहां अतिक्रमण कर लगाये गये दुकान आदि को हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल निरीक्षक (सीआई) हरिहर प्रसाद को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। वहीं मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गोमियां थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बिरसा बाड़ा सशस्त्र बलों के साथ मौजूद थे।
इस संबंध में जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने बताया कि उक्त स्थल हजारीबाग माइंस बोर्ड की जमीन है। उन्होंने बताया कि बीते तीन फरवरी को जिला परिषद अंतर्गत आबद्ध अनुदान योजना के तहत पेवर ब्लॉक का लगाया जाना था, जिसका शिलान्यास जिप अध्यक्ष सुनीता देवी तथा उनके द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
उन्होंने बताया कि उक्त विवादित स्थान पर अस्थायी गुमटी रहने से कार्य नहीं हो पा रहा था। अतिक्रमण मुक्त होने से अब इस स्थान पर पैभर्स ब्लाक बिछाया जा सकेगा।
जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने बताया कि उक्त जमीन पर स्थानीय रहिवासी वर्षों से पीपल वृक्ष के नीचे श्राद्ध कर्म एवं अन्य धार्मिक कार्य करते रहे हैं। जानकारी के अनुसार उक्त विवादित स्थल को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए स्थानीय रहिवासियों द्वारा गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो को पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया था।
विधायक ने इस संबंध में बेरमो एसडीओ अशोक कुमार से मिलकर उक्त स्थल से अविलंब अतिक्रमण हटाने को कहा। तत्पश्चात एसडीओ द्वारा गोमियां सीओ को अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया। इसी के आलोक में 15 जून अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गयी।
मौके पर अंचल नजीर मो. असरफ, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, पंसस सुशीला देवी, सीपीएम के प्रखंड सचिव राकेश कुमार सहित सैकड़ों रहिवासी मौजूद थे।
416 total views, 1 views today