प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि, बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना क्षेत्र में बीते 20 अगस्त की शाम स्थानीय एक नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया। पीड़िता की माँ के अनुसार उसकी बेटी ट्यूशन पढ़कर घर लौटी, तब वह रो रही थी।
मां के पूछने पर बताया कि पास के ही पड़ोसी उमा शंकर नायक ने उसे बुलाकर अश्लील बातें की और उसके अंगों को छूने का प्रयास किया। जब यह बात उनके परिजन आरोपी से पूछने गए तो उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी गयी। साथ हीं उनके साथ मारपीट किया गया।
इस घटना से आसपास के ग्रामीण रहिवासी आक्रोशित हो गये। यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गई। गुस्साये रहिवासियों ने गोमियां थाना का घेराव कर दिया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही विधायक डॉ लंबोदर महतो के अलावा दर्जनों जनप्रतिनिधि गोमियां थाना पहुँच गये। थाना में पीड़ित परिवार की ओर से लिखित आवेदन दिया गया। इस दौरान आरोपी घर से भागने की पूरी तैयारी कर चुका था।
बताया जाता है कि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 20 अगस्त की देर रात आरोपी नायक को धर दबोचा। दूसरे दिन 21 अगस्त को कागजी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी का मेडिकल जांच करवा कर उसे जेल भेज दिया है।
772 total views, 1 views today