ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बीते सप्ताह बोकारो जिला के हद में तेनुघाट डैम घूमने आई युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो अन्य आरोपी को भी तेनुघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि कांड संख्या 14/2025 में आरोपी गोमिया थाना क्षेत्र के झिरकी रहिवासी लाल मोहम्मद एवं सरफुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि यह मामला 5 फरवरी की है, जब पीड़िता डैम घूमने आई थी। तभी झिरकी रहिवासी आरोपी इमरान अंसारी ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसे लेकर तेनुघाट ओपी में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान अंसारी को गिरफ्तार किया गया था।
इस बारे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने 15 फरवरी मो बताया कि उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेजा गया है और तुरंत आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा, ताकि मामले का निष्पादन जल्द हो सके और दोषियों को सजा हो।
101 total views, 1 views today