पार्टी को मजबूत कर फासीवादी ताकतों के खिलाफ जन आंदोलन तेज होगा-प्रभात रंजन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के बहादुरनगर के महादलित टोला में भाकपा माले का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर उपस्थित दर्जनों कॉमरेड साथियों ने गरीबों, दलितों तथा पीड़ितों के हक की लड़ाई में एकजुट रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर यहां झंडात्तोलन कर एवं शहीद वेदी पर पुष्पांजलि के साथ भाकपा माले की 54वीं वर्षगांठ के अवसर पर कॉमरेड चारु मजूमदार के साथ पार्टी के उन सभी क्रांतिकारी साथियों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर लोकतंत्र, संविधान और देश के लिए गरीब मजदूर को संगठित कर इस लड़ाई में शहीद हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने किया।
कॉ गुप्ता ने कहा कि पार्टी को मजबूत कर फासीवादी ताकतों के खिलाफ जन आंदोलन तेज होगा। तभी माले की सोंच सर्वहारा क्रांति सफल हो पायेगा। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश विकट परिस्थिति से गुजर रहा है।
चौतरफा बेरोजगारी, लूट, भ्रष्टाचार का आलम है। जनता का हर स्तर पर शोषण हो रह है। ऐसे में देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए गरीब, मजदूर, छात्र, नौजवान को संगठित कर भाकपा-माले बड़ा आंदोलन करने को विचार विमर्श कर रही है।
इस अवसर पर रजनी देवी, नीलम देवी, बैजनाथ पासवान, शिव कुमारी देवी, ललिता देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, पिंकी देवी, कांति देवी आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
155 total views, 1 views today