मुश्ताक खान /मुंबई। घाटकोपर के हिंदी हाई स्कूल में आयोजित स्वः इंद्रदेव सिंह अन्तर्विद्यालयीन गीत-संगीत प्रतियोगिता में ठाणे के छात्रों का जलवा देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में ठाणे के ज्ञानोदय विद्या मंदिर के पाठक सतीश श्रीकांत को प्रथम और प्रजापति ईशा संजय दूसरे स्थान पर रहीं। इन दोनों विजेताओं को कार्यक्रम के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी लालता प्रसाद सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार एक दिसंबर को घाटकोपर के हिंदी विद्या प्रचार समिति द्वारा संचालित हिंदी हाई स्कूल में स्वः इंद्रदेव सिंह अन्तर्विद्यालयीन गीत-संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुंबई और ठाणे से कुल 12 विद्यालयों से 24 छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
ज्ञानोदय विद्या मंदिर ठाणे के पाठक सतीश श्रीकांत को प्रथम तथा प्रजापति ईशा संजय को दिव्तीय पुरस्कार प्रदान किया गया। ज्ञानोदय विद्या मंदिर को सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए चलशील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी लालता प्रसाद सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत कर आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्रकुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह तथा पर्यवेक्षक अभय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया ।
316 total views, 1 views today