रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के टेट पास सहायक अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के मद्द निषेध मंत्री बेबी देवी के पुत्र राजू महतो से मिलकर अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन 8 अक्टूबर को सौंपा।
इस दौरान संघ प्रतिनिधि मंडल के शिक्षकों ने अपनी चिर-परिचित मांगों से उन्हें अवगत करवाते हुए कहा कि उनके पिता दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो का भी सपना रहा है कि हम पारा शिक्षकों को सम्मान जनक अधिकार मिलें।
संघ प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे जिला सचिव अजय कुमार नायक तथा उपाध्यक्ष रीतलाल महतो ने कहा कि संघ अपनी मांगों को लेकर बीते 48 दिनों से झारखंड की राजधानी रांची स्थित राज भवन में आंदोलनरत है। न सरकार मामले पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है।
जिसे लेकर सहायक अध्यापकों में रोष व्याप्त है।कहा कि सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली 50 प्रतिशत आरक्षण सीट पर सीधे समायोजन कर वेतनमान देने का प्रावधान है। ऐसा करने से सरकार के वित्तीय बोझ में कमी आएगी। मौके पर हरेंद्र प्रसाद, मो. मनौव्वर शाह, शंकर प्रसाद, प्रदीप कुमार महतो, सुभद्रा महतो, प्रेमचंद महतो, मनोज महतो, रामेश्वर महतो आदि मौजूद थे।
138 total views, 1 views today