टेट पास सहायक अध्यापक समन्वय समिति ने विधायक आवास के समक्ष दिया धरना

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति ने 2 जुलाई को विधायक बेरमो कुमार जयमंगल सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। यहां सभी टेट पास सहायक अध्यापको (पारा शिक्षक) को सहायक आचार्य नियुक्ति के पूर्व वेतनमान दिलाने की मांग की।

इस अवसर पर एक प्रतिनिधि मंडल ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) के नाम विधायक के कार्यालय सचिव मिथलेश तिवारी एवं कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने दूरभाष पर बेरमो विधायक सिंह से वार्ता की। विधायक सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वास्त कराते हुए कहा कि आपकी मांगों को लेकर सरकार गंभीर है।

सरकार पर विश्वास रखें, आपकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से समिति का वार्ता कराने का भी आश्वान दिया। इससे पूर्व धरना के क्रम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य के सहायक अध्यापक 20 वर्षो से लगातार अपनी सेवा देते आ रहे है।

टेट पास सहायक अध्यापक एनसीटीई एवं एनईपी के तमाम अहर्त्ताओं को पूर्ण करते है। झारखंड सरकार के महाधिवक्ता ने लिखित राय सरकार को सौपी है। जिसमें उल्लेख है कि जे-टीईटी पास सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) को वेतनमान दिया जा सकता है। इसमें कोई भी विधिक अड़चन नहीं है। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा उर्त्तीणता के 10 साल पूरा कर चुके है।

कहा कि पिछले दिनों कई उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा टेट पास सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षको) को सीधे वेतनमान देने की अनुशंसा किया गया है। बावजूद इसके आज तक टेट पास सहायक अध्यापकों को वेतनमान से वंचित रखा गया है।

वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में तीन महीने के अंदर वेतनमान देने की घोषणा की थी। आज साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद टेट पास को वेतनमान नहीं मिलने से सहायक अध्यापकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिसके कारण क्षुब्ध होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सीमांत घोषाल व संचालन सचिव अजय कुमार नायक ने किया। मौके पर रीतलाल महतो, मनोज कुमार सिंह, विवेक मिश्रा, मनोज महतो, विकास कुमार सिंह, हरि तुरी, मनोज दसौंधी, मिलन कुमार मंडल, केदारनाथ महतो, चंदन गोस्वामी, महेश सिंह, राधेश्याम गोप आदि मौजूद थे।

 204 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *